बर्थडे ब्वॉय कुलदीप यादव की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए डिटेल्स….

भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव का आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 14 दिसंबर 1994 को उनका जन्म हुआ था। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिलें में पैदा हुए कुलदीप ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई और आज वह दुनिया के बेहतरी स्पिनरों में गिने जाते हैं। छोटे परिवार से आने वाले कुलदीप आज करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर और बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।

कुलदीप ने भारत के लिए अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 56 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में वह 106 मैचों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और 172 विकेट चटका चुके हैं। टी20 में कुलदीप ने 40 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिनमें 69 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

कितनी है नेट वर्थ

कुलदीप यादव की नेट वर्थ की बात की जाए तो ये तकरीबन 35 करोड़ है। कुलदीप बीसीसीआई की ग्रेड-बी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं और सालाना तीन करोड़ रुपये यहां से कमाते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया से खेलने पर उन्हें अलग से मैच फीस भी मिलती है। बीसीसीआई एक टेस्ट के 15 लाख, एक वनडे के छह लाख और एक टी20 के तीन लाख रुपये देता है। अगर खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है तो फिर मैच फीस की आधी कीमत मिलती है। इसके अलावा कुलदीप आईपीएल से भी जमकर कमाई करते हैं। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 13.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जिससे उनकी नेट वर्थ में भारी इजाफा होना तय है।

इसके अलावा कुलदीप विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। उनके पास एडिडास, ऐस मनी ट्रांसफर, ओप्पा सहित कई बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट्स हैं।

शानदार है कार कलेक्शन

कुलदीप के पास कई शानदार कारे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप के पास फोर्ट इकोस्पोर्टस, ऑडी ए6 है। उनके पास कानपुर में एक आलीशान घर है। कुलदीप जिस तरह से अपने करियर में रफ्तार पकड़ रहे हैं उसे देखते हुए उनकी नेटवर्थ में इजाफा होना तय है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker