बिग बॉस 18: सलमान खान ने घर के लाडले ने विवियन डीसेना की लगाई क्लास

बिग बॉस देखने वाले दर्शकों के लिए इस वक्त मनोरंजन की कमी नहीं है। घर में कंटेस्टेंट के बीच बढ़ चढ़कर भिड़ंत देखने को मिल रही है। देखते ही देखते वीकेंड का वार भी करीब आ गया है और इस बार भाईजान सदस्यों की क्लास लगाने वापस आ गए हैं। शो में आते ही उन्होंने हर किसी के गेम प्लान पर सवाल उठाते हुए लताड़ लगाई है।

इस बार सलमान खान ने घर के लाडले ने विवियन डीसेना को टारगेट करते हुए उन्हें वॉर्न किया है। साथ ही उन्होंने चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर भी बात की और दोनों से सवाल किए। अब देखना है होस्ट की बातों का घरवालों पर कितना असर पड़ता है।

नहीं काम आया विवियन डीसेना का पैसिव एटीट्यूड

सामने आए प्रोमो में सलमान खान विवियन डीसेना से सवाल करते हैं कि वो किसके शैडो में चल रहे हैं। वो विवियन से कहते हैं कि कोई ऐसे पांच क्वालिटीज बताइए जिसमें आपका इन्वॉल्वमेंट दिखे। आग सलमान कहते हैं, एक हफ्ता काफी होता है किसी को शो से आउट करने के लिए, अगर आपने फौरन एक्शन नहीं लिया खुद को करेक्ट करने के लिए तो बहुत देर हो सकती है। वो विवियन को ये भी कहते हैं कि वो घर से बाहर निकलकर पछताने का वेट कर रहे हैं।

आगे सलमान शो के लाडले को लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि उनके शो में कोई मुद्दे ही नहीं हैं। उन्हें केवल एक चीज के लिए याद किया जाएगा जो है कॉफी।

खुद विवियन भी सलमान की बात सुनकर कहते हैं कि पिछले दो हफ्तों से वो नजर नहीं आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की सलमान की डांट का विवियन के गेम पर कोई असर पड़ता है या नहीं।

सलमान खान ने पूरी की करणवीर की मन्नत

इसके अलावा एलिमिनेशन को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है। शो से जुड़े खबर शेयर करने वाले सोशल मीडिया पेज द खबरी के मुताबिक, तजिंदर बग्गा घर से बेघर हो गए हैं।

बग्गा के इविक्शन से दर्शक भी काफी खुश हो रहे हैं। करणवीर मेहरा भी काफी वक्त से उनके बाहर निकलने की बात कर रहे थे। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker