कांग्रेस 18 को विधानसभा का घेराव करेगी: अजय राय
लखनऊ, कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का 18 दिसंबर को घेराव करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर फर्जी दंगे हो रहे हैं तो कहीं पर एनकाउंटर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारा काम गुजरात के ठेकेदारों को दिया जा रहा है। जो काम पहले लोकल ठेकेदारों को दिया जाता था, वह अब गुजरात के लोगों को दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में गुजरात की कंपनियों में पूरा एकाधिकार कर रखा है। अजय राय का दावा है कि 18 तारीख को होने वाले घेराव में बलिया से लेकर नोएडा तक के लोग आएंगे। यूपी के इतिहास में ऐतिहासिक घेराव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक सदन के अंदर और एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर आंदोलन करेगा। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
इस दौरान विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आज हर विषय पर असफल हो चुकी है। चाहे वह किसान का मुद्दा हो। युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा हो। विधानसभा के अंदर इन सवालों का जवाब भाजपा नहीं दे रही है। वह किसी भी चीज का जवाब देने को तैयार नहीं है। इसलिए एक राजनीतिक दल के रूप में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि सरकार की जवाबदेही उन विषयों पर ली जाए, जिस पर जनता ने उनका विश्वास कर जनता ने उनको विधानसभा में भेजा है।