बिहार नालंदा में गोली लगने से बारात में आए युवक की मौत

बिहार नालंदा में एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब गोली लगने के बारात में आए एक युवक की मौत हो गई। जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की वजह से यह घटना घटी। युवक की मौत के बाद शादी में शामिल अधिकांश लोग फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस शादी का वीडियो तलाश रही है ताकि गोली चलाने वाले की पहचान की जा सके। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। फायरिंग करने वाले लोग फरार बताए जा रहे हैं।

घटना सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार में शादी समारोह में जयमाला और समधी मिलन के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव का 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार है के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घरवालों से पूछताछ कर रही है।

परिजनों ने बताया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की शादी की शादी होने वाली थी। बारात बुधवार की देर नेरुत गांव गई थी। बारात में त्रिलोकी कुमार भी शामिल हुआ था। बारात दरवाजे पर पहुंच गई। स्टेज पर दूल्हा दुल्हन मौजूद थे और दोनों के जयमाला की रस्म चल रही थी। जयमाला के दौरान कुछ युवकों ने कट्टा से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार के पीठ में गोली लग गई।

गोली लगने पर त्रिलोकी मदद की गुहार लगाने लगा। उसे स्थानीय लोग आनन फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ निजी क्लीनिक में लाया गया। पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत के बाद परिजन शव गांव लेकर चले गए। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई।

इस मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है। हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही है। थाना पुलिस को शादी का वीडियो हासिल करने का निर्देश दिया गया है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker