उत्तराखंड में पांच IPS अधिकारियों का तबादला, राजीव स्वरूप को सौंपी गई गढ़वाल DIG की कमान

शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव गृह शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय खेलों की तैयारी देख रहे अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा से सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान को महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

अभिसूचना में तैनात राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल पद पर तैनात किया गया है। वहीं इस पद पर तैनात रहे आइपीएस करन सिंह नगन्याल को अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

दुष्कर्म व मौत के मामले में बाल आयोग ने पुलिस अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म एवं त्यूणी में नाबालिग की मृत्यु के मामले का उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने दोनों मामले में पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग दोनों मामले में पीड़िता के स्वजन से मुलाकात करेगा।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने बताया कि हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला गंभीर है। पुलिस ने अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं त्यूणी में बच्ची के मौत मामले में आयोग भी अपने स्तर से पैरवी करेगा।

साथ ही पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पर नजर बनाए रखेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस तरह की घटना पर सख्ती से लगाम लगाने को लेकर पत्र भेजा जाएगा। जिससे आरोपितों को कड़ी सजा मिल सके।

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव

ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मोहल्ला समिति की बैठक ली। समिति के सदस्यों नकुल और राजीव लखेड़ा ने गाजीवाली के हिमालयन माडल हाईस्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया। कांगड़ी के राहुल सिंह और लक्ष्मण ने नाबालिक के वाहन चलाने और ओवरस्पीड के साथ ट्रिपल सवारी बैठकर हुडदंग मचाने पर कार्रवाई की बात कही।

ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक अमरवीर सिंह, वीरद्र पांडे ने कहा कि जल्द स्कूल प्रबंधकों और ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी। नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील करने के साथ ही ओवरस्पीड वाहन नहीं चलाने की बात रखेंगे। कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker