बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही पुष्पा 2 की सक्सेस पर इस एक्टर ने कसा तंज
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। वीक डे में भी फिल्म के शो फुल जा रहे हैं और कमाई के मामले में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां थिएटर्स में मूवी देखकर आने वाले लोग इसे फुल पैसा वसूल बता रहे हैं, वहीं एक्टर ने अल्लू की पुष्पा 2 पर तंज कसा है।
सिद्धार्थ हाल ही में एक इवेंट में गए थे जहां पर उन्होने पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इकट्ठा हुए फैंस की तुलना जेसीबी से कर दी। उन्होंने कहा-हमारे देश में, जेसीबी से खुदाई करने पर भी भीड़ जुट जाती है। इसलिए, बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का जमा होना कोई असाधारण बात नहीं है। अगर वो ऑर्गनाइज होते हैं, तो भीड़ तो होगी ही।
भारत में, भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है, अगर यह सच है तो सभी राजनीतिक दलों को जीतना चाहिए, यह बिरयानी के पैकेट और क्वार्टर बोतल के लिए है। सिद्धार्थ के इस बयान के बाद अल्लू के फैंस उनके खिलाफ भड़क गए हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। ववहीं बात करें पुष्पा 2 की तो अल्लू अर्जुन ने सुकुमार निर्देशित फिल्म में पुष्पा राज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में नजर आए हैं।