सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग विवाद पर रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बुरा लगता है, हम भी इंसान हैं

अनुपमा टीवी सीरियल फेम रुपाली गांगुली बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने मानहानि का केस ठोक दिया था। तब ईशा ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। अब त्नचंसप ळंदहनसल ने फाइनली अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- अगर मैं कहूं कि नहीं प्रभावित होती तो ये झूठ होगा, बेशक असर पड़ता है। हम इंसान हैं। अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी-सी बुराई भी कर दे तो बुरा लगता है। अपनी बात जारी रखते हुए रुपाली ने कहा-जो लोग प्यार करते हैं, वो लोग प्यार करते रहेंगे। आप अच्छे कर्म करते जाओ, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी। बुरा समय कभी-कभी आता है, चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई हमेशा जीतती है। ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब ईशा वर्मा का साल 2020 का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।

उन्होंने फिर से अपने दावों को दोहराया और नए पोस्ट में आरोप लगाया कि रुपाली का उनके पिता अश्विनी से तब अफेयर था, जब वो पहली बीवी से शादीशुदा थे। उन्होंने रुपाली को कंट्रोलिंग कहा और ये भी दावा किया था कि रुपाली ने उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले महीने रुपाली ने ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि के केस में कानूनी जीत हासिल की थी। उन्होंने सौतेली बेटी पर 50 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका था जिसके बाद ईशा ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर लिया था।

गौरतलब है कि ईशा, रुपाली के पति अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं। अश्विनी और सपना ने साल 2008 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2013 में उन्होंने रुपाली से शादी की। दोनों का इसी साल एक बेटा हुआ, जिसका नाम रुद्रांश है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker