क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक आने से खिलाड़ी की पिच पर मौत
मंडी समिति के पास मैदान में रविवार को क्रिकेट खेलते समय सिडकुल की एक कंपनी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मूल रूप से ओडिशा का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गागड़ा पल्ली छतरपुर जिला गंजम ओडिशा निवासी 45 वर्षीय प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव 16 वर्षों से सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। आवास विकास में अपने साथियों के साथ किराये के मकान में रहते थे।
रविवार सुबह करीब सात बजे वह अपने साथियों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। करीब आठ ओवर बैटिंग करने के बाद प्यास लगने पर उन्होंने पानी पिया था। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठने लगा और वह बेहोश हो गए।
यह देख उनके साथी उनको निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली ने बताया कि चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रभाकर को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद साथी शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ओडिशा ले जाने लगे। पुलिस ने पीएम के लिए बुलवाया।