AAP के कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट, जल्द ही जारी होगी दूसरी सूची

आम आदमी पार्टी (AAP) थोड़ी देर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में भी कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक जारी है। बैठक खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और योगेश पाठक शामिल हैं।

देखें पहली सूची में किसे कहां से मिला था टिकट

विधानसभा सीटप्रत्याशी
छतरपुरब्रह्म सिंह तंवर
किराड़ीअनिल झा
विश्वास नगरदीपक सिंघला
रोहतास नगरसरिता सिंह
लक्ष्मी नगरबीबी त्यागी
बदरपुरराम सिंह नेता जी
सीलमपुरजुबैर चौधरी
सीमापुरीवीर सिंह धींगान
घोंडा गौरव शर्मा
करावल नगरमनोज त्यागी
मटियाला सुमेश शौकीन
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker