जम्मू-कश्मीर HC बार एसोसिएशन के सदस्य तय करेंगे इतने उम्मीदवारों का भविष्य, जाने कब आएगा रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई टीम के लिए मंच सज गया है और शनिवार को एसोसिएशन के पांच पदों के लिए मतदान होगा। जानीपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में मतदान के लिए चार केंद्र बनाए गए है जहां सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक मतदान होगा।

18 उम्मीदवारों का भविष्य होगा तय

पहली सूची में एसोसिएशन के 1985 सदस्यों को मतदान का अधिकार दिया गया। शुक्रवार देर शाम को सप्लीमेंट्री सूची जारी की गई, जिसमें 120 वकीलों को मतदान का अधिकार मिला। ऐसे में अब शनिवार को 2105 इस मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर 18 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। शाम छह बजे से मतगणना शुरू होगी।

मध्य रात्रि तक आएंगे नतीजे

ऐसी संभावना है कि मध्य रात्रि तक नतीजे सामने आएंगे। यह विजेता एक साल तक एसोसिएशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। एसोसिएशन के पांच पदों के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दायर किया था और अंत तक सभी मैदान में डटे रहे।

इन पदों के लिए होगा चुनाव

ऐसे में अब प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा जबकि महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवारों में टक्कर होगी। इस बार सबसे अधिक पांच उम्मीदवार प्रधान पद के लिए ही मैदान में उतरे हैं। एसोसिएशन के उप-प्रधान पद के लिए चार, सह-सचिव पद के लिए दो और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

इन उम्मीदवारों के भविष्य को होगा फैसला

प्रधान पद के लिए अभिनव शर्मा, भविष्य सूदन, निर्मल किशोर कोतवाल, पवन कुमार कुंडल और रोहित शर्मा उम्मीदवार हैं। उप प्रधान पद के लिए अश्विनी कुमार बनोत्रा, स. बलदेव सिंह, दलजीत सिंह मन्हास और दीपिका महाजन और महासचिव के लिए अहतशम हुसैन भट्ट, अर्जुन सिंह पठानिया, हिमांशु शर्मा और प्रदीप मजोत्रा वहीं कोषाध्यक्ष के लिए अतुल शर्मा, जमील चौधरी और राहुल अग्रवाल उम्मीदवार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker