सवा लाख बिजली उपभोक्ताओं की नहीं हो रही बिलिंग, विभाग में मचा हड़कंप

जिला सहित इस सर्किल के सीतामढ़ी व शिवहर जिले के करीब सवा लाख बिजली उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर की बिलिंग नहीं हो रही है। इसमें 17,000 औद्योगिक मीटर भी शामिल हैं। उन सबकी जांच शुरू कर दी गई है। उपभोक्ताओं के राज्य भर से आ रहे डाटा एनालिसिस के दौरान ऊर्जा विभाग के प्रबंधक निदेशक निलेश रामचन्द्र देवड़े ने निगेटिव बिलिंग वाले स्मार्ट मीटर की जांच करने का आदेश दिया है।

उसके बाद मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता द्वारा इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने तीनों जिले में अलग-अलग कमेटी बनाई है। अधिकारियों को घर-घर जाकर जांच करने आदेश दिया है।

क्यों हो रही निगेटिव बिलिंग?

उपभोक्ता के संबंध में बताया जाता है कि सवा लाख निगेटिव बिलिंग है। इसमें तीन-चार तरह की बातें हो सकती हैं। पहली बात- या तो स्मार्ट मीटर बंद है, दूसरा या तो बाइपास कर बिजली जल रही है। तीसरी या तो मीटर का रिचार्ज कराना छोड़ दिया गया या दूसरे मीटर से जोड़कर बिजली जलाई जा रही है।

उपभोक्ताओं के हर महीने के डाटा एनालिसिस से यह मामला पकड़ में आया है। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। साथ ही परमानेंट लाइन डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा।

क्यों नहीं बन रहा बिजली बिल, जांच शुरू

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद सवा लाख उपभोक्ता कुछ महीने तक रिचार्ज कराए, उसके बाद उनका रिचार्ज करना बंद हो गया। इससे उनकी महीने में बनने वाला बिजली बिल जीरो हो गया। अब कैसे बिजली बिल नहीं बन रहा, इसकी जांच की जा रही है। जबकि उनके मीटर तक पोल से लाइन गई है। सिस्टम में इस बात का संकेत कर रहा है कि उनकी लाइन मीटर तक गई है, लेकिन रिचार्ज नहीं हो रहा।

इसके चलते विभाग को करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है। इसकी राज्य स्तर से मानीटरिंग होने के बाद कनीय, सहायक एवं कार्यपालक विद्युत अभियंताओं को जांच करने को कहा गया है। बीच-बीच में विद्युत अधीक्षण अभियंता स्वयं भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।

मुजफ्फरपुर में रिचार्ज नहीं होने वाले मीटर44868
मुजफ्फरपुर पूर्वी डिवीजन12745
मुजफ्फरपुर अरबन-12848
मुजफ्फरपुर अरबन-210480
मुजफ्फरपुर पश्चिमी डिवीजन18795
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker