बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली रैली
बस्ती, जनपद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू रक्षा वाहिनी संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई। शास्त्री चौक पर हजारों लोग एकत्र हुए और कंपनी बाग, तहसील गेट होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख और अन्य अल्पसंख्यकों पर हत्याएं, लूट, बलात्कार और धर्मांतरण जैसे अत्याचार किए जा रहे हैं। बांग्लादेश सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता ने अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी खराब कर दी है। रैली में मांग की गई कि हिंदुओं के व्यवसाय, धार्मिक स्थलों और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और बुद्धि शुद्धि यज्ञ के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष दिनेश राम ने कहा, ष्हिंदू समाज इन अत्याचारों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अन्य वक्ताओं, जैसे स्वामी चिन्मयानंद दास, राम प्रसाद तिवारी और ओम प्रकाश आर्य, ने बांग्लादेश सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील की। रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री परिवार, आर्य समाज और दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने भगवा पताकाओं और विरोध तख्तियों के साथ अपने गुस्से का इजहार किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी आशीष ने कहा, ष्यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।ष्रैली ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की।