नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

नोएडा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चप्पे चप्पे पर आज पुलिस बल तैनात है। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर पुलिस के आला अधिकारी, जिलाधिकारी और तकरीबन 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ-साथ महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल पर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से सुखबीर खलीफा समेत अन्य किसानों की हुई गिरफ्तारी के बाद कई किसान नेताओं ने सोशल मीडिया वीडियो शेयर कर आज फिर सभी किसानों को जीरो पॉइंट आने के लिए आह्वान किया था।

बीती रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से एक्स पर एक पोस्ट के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी। पुलिस ने धरने पर बैठे सभी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को जीरो पॉइंट पर हुई महापंचायत में जिन किसानों को जेल से छोड़ा गया था, अब उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बात को लेकर किसान और किसान नेताओं में रोष है। गाजियाबाद के महरौली में भी किसानों ने एनएच 24 को जाम किया था।

जिसके थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में लिया और वेब सिटी थाने ले गए। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार किसानों के प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं।

ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में भी किसान जीरो पॉइंट जाने के लिए निकले थे, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होगा। कोई भी अराजकता नहीं की जाएगी और जो ऐसा करता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker