बिना कनेक्शन के बिल आने पर व्यापारियों का विरोध, नगर आयुक्त से मिले व्यापारी
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में बिना पानी के कनेक्शन के बावजूद कई व्यापारियों को जलकल विभाग द्वारा पानी का बिल भेजे जाने पर व्यापारियों ने विरोध जताया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
व्यापारियों का कहना था कि जिन दुकानों पर पानी का कनेक्शन ही नहीं है उस पर जलकल विभाग किस आधार पर पानी का बिल भेज रहा है? उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए ओटीएस (ओपन टर्म स्कीम) के तहत गृहकर समाधान की भी मांग की। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने व्यापारी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जलकल विभाग के महाप्रबंधक के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, अश्वन वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।