रोजगार मेले में 300 लोगों को मिला ऑफर लेटर, 1050 ने लिया भाग, आत्मनिर्भर बनने का सपना हुआ साकार
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 300 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिला। मेले में 1050 अभ्यर्थियों ने हिस्सा और करीब 40 बड़ी कंपनियां शामिल हुईं।
मेले का आयोजन महेंद्रा ग्रुप और बोश संस्था ने किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा और महेंद्रा ग्रुप के निदेशक नवीन कुमार जैन ने किया। इसमें टीम लिस, पंच थ्रैड, पीवीटी लिमटेड, ए एंड डी सॉल्यूशन, अयनांश हेल्थकेयर, पीवी आर सिनेमा, एसएमएफजी, वे विन लिमिटेड, फ्लिपकार्ट सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया।
प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने कहा जब कोई छात्रा कॉलेज में प्रवेश करती है, तो वह आत्मनिर्भर बनने का सपना देखती है। यह मेला उस सपने को साकार करने में मदद करेगा। महेंद्रा ग्रुप के नवीन कुमार जैन ने बताया कि 1050 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 300 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
डॉ. नीरज बोरा ने कहा- कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती। मेहनत और ईमानदारी से काम करने पर सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कंपनियों से अपील की कि वे अभ्यर्थियों को सही अवसर दें। इसके अलावा, उन्होंने महाविद्यालय में विकास कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति समिति की प्रभारी डॉ. प्रतिमा शर्मा और सहप्रभारी डॉ. उमा सिंह ,प्रो. शरद कुमार वैश्य,महेंद्रा ग्रुप और बोश कंपनी के सदस्य भी उपस्थित रहीं। और धन्यवाद ज्ञापन अवनीश कुमार दीक्षित ने दिया। संचालन डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने किया।