ललित मोदी ने पूर्व ICC चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला…
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। एक पॉडकास्ट में ललित मोदी ने आईसीसी के पूर्व चेयरमैन और CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए। ललित मोदी का कहना है कि श्रीनिवासन आईपीएल में सीएसके के मैचों में अंपायर फिक्सिंग कराते हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा है कि सीएसके हमेशा से चाहती रही कि एंड्रयू फ्लिंट ऑफ उनके साथ ही बने रहे।
Lalit Modi ने CSK के मालिक श्रीनिवासन पर लगाए अंपायर फिक्सिंग के आरोप
दरअसल, पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बड़ी बात कही। ललति मोदी ने कहा कि स्वीकार करते हुए कहा कि हां हमने बोली में हेराफेरी की। हर फ्रैंचाइजी को इसके बारे में पता था। हमने सभी से कहा कि फ्लिंटॉफ के लिए बोली न लगाए क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें चाहते थे।
ललित मोदी ने इसके साथ ही सीएके के मालिक श्रीनिवासन पर आईपीएल में अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए और कहा कि वह अंपायर बदलने लग गए थे और सीएसके के मैच में अंपायर बदल दिए जाते थे। ये मेरे लिए एक समस्या थी, क्योंकि ये सीधी फिक्सिंग थी। जब मैं उन्हें इसके लिए मना करता, तो वह मेरे ही खिलाफ हो गए।