3% लिस्टिंग गेन के बाद लगा अपर सर्किट, निवेशकों की हुई चांदी
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एनटीपीसी (NTPC) की सहायक कंपनी का एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) आज लिस्ट हुआ। कंपनी का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 3 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग खास प्रीमियम के साथ नहीं हुई है।
कितना है शेयर का भाव
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का इश्यू प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर था। आज एनएसई और बीएसई पर कंपनी के शेयर 111.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। ऐसे में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुआ है उन्हें ज्यादा लाभ नहीं हुआ है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद स्टॉक में अपर सर्किट लगा। स्टॉक में आई इस तेजी से निवेशकों को मुनाफा हुआ है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के जीएमपी (NTPC Green Energy IPO GMP) ने पहले ही सपाट लिस्टिंग का संकेत दिया है। 12.30 बजे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8.71 फीसदी की बढ़त के साथ 121.21 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
आईपीओ के बारे में
इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल- OFS के तहत शेयर की बिक्री नहीं हुई। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट भी था। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के वैल्यू के शेयर कर्मटारी कोटे में अलॉट किया। वहीं, जिन निवेशकों के पास एनटीपीसी के शेयर हैं, उनके लिए 1,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के शेयर अलग रखे गए हैं।
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाए राशि में से 7,500 करोड़ रुपये तक का निवेश एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में करेगा। इसके अलावा कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगा।
NTPC Green Energy के बारे में
यह देश की रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं। इस साल सितंबर तक कंपनी कीऑपरेशनल कैपेसिटी 6 राज्यों में 3,220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स थी। कंपनी के पास 13,576 मेगावाट के कॉन्ट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स हैं। इसके अलावा 9,175 मेगावाट की कैपेसिटी पाइपलाइन में हैं।