बैन होने पर अनुराग कश्यप ने बंटवा दीं फिल्म की पायरेटेड कॉपियां, जाने वजह…

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री के कई मिथक तोड़े हैं। उन्होंने कई छोटे कलाकारों को मौका दिया जो आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बिलकुल अलग तरह का सिनेमा दिया और छोटे बजट वाली फिल्मों से भी मोटी कमाई करके दिखाई। लेकिन अनुराग कश्यप ने यह सब करने के लिए बिलकुल अलग तरह की रणनीतियों का भी इस्तेमाल किया है। कम लोग जानते हैं कि अनुराग कश्यप ने एक बार अपनी ही बनाई फिल्म की पायरेटेड कॉपी बनाकर हर जगह बंटवा दी थीं।

अनुराग कश्यप को सता रहा था यह डर

अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था। दिग्गज डायरेक्टर ने बताया, “मेरी फिल्म रिलीज के ठीक एक दिन पहले बैन कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है जैसे कोई टूरिज्म फिल्म आतंकवाद का इस्तेमाल कर रही हो। मैंने भारत से निकलने से पहले फिल्म के प्रिंट इकट्ठे किए क्योंकि मुझे डर था कि वो इसे जला देंगे। क्योंकि 70 के दशक में सरकार ने वाकई में ‘किस्सा कुर्सी का’ नाम की एक फिल्म के प्रिंट जला दिए थे।”

खुद खरीदीं अपनी फिल्म की पायरेटेड डीवीडी

अनुराग कश्यप ने बताया, “तो मैंने फिल्म के प्रिंट एक बॉक्स में डाले और इसे फिल्मों की पायरेटेड कॉपी देने वाली वेबसाइट पर डाल दिया। इस तरह यह पायरेटेड फिल्म अब हर जगह उपलब्ध हो गई और इसने ऐसा माहौल तैयार किया कि पायरेसी इंडस्ट्री में इसकी बात होने लगी। मैंने खुद अपनी फिल्म की 400 पायरेटेड कॉपीज खरीदी थीं। वो डीवीडी लेकर अमेरिका चला गया और वहां सीडी स्टोर्स में जाकर उन्हें यह डीवीडी बांट दीं। मैंने उन्हें वो सब फ्री में बांट दीं।”

चीफ जस्टिस ने खुद रिलीज करवाई थी फिल्म

किसी तरह वो फिल्म 2 बहुत जरूरी लोगों तक पहुंच गईं। इनमें से एक थे डैनी बॉयल्स और जब उन्हें स्लमडॉग मिलियनर्स से कामयाबी मिली तो उन्होंने अपने हर इंटरव्यू में मेरी उस फिल्म का जिक्र किया। इसी वजह से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने वो फिल्म देखी और कहा कि यह फिल्म रिलीज होनी चाहिए। अनुराग कश्यप ने बताया, “इसका नतीजा यह हुआ कि फाइनली मेरी वो फिल्म रिलीज हुई।” अनुराग कश्यप की इस फिल्म के लिए उन्हें आज तक तारीफें मिलती हैं। इस फिल्म का नाम था ‘ब्लैक फ्राइडे’, जो साल 9 फरवरी 2007 को रिलीज हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker