सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर FIR, संभल में हिंसा भड़काने का आरोप

संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने न केवल 21 लोगों को हिरासत में लेने के बाद 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज पहले की जा चुकी हैं साथ ही अब हिंसा भड़काने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके अंतर्गत संभल लोकसभा के सांसद जिआउर्रहमान बर्क, सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और अन्य पांच लोगों के विरुद्ध कोतवाली संभल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सभी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। हालांकि अधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।