IDBI बैंक में JAM एवं AAO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन कल से होंगे शुरू

बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर (JAM) एवं स्पेशलिस्ट- एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 21 नवंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तय की गई है।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 20 नवंबर 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 नवंबर 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2024
फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि: 21 से 30 नवंबर 2024
ऑनलाइन टेस्ट (OT) के लिए संभावित तिथि: दिसंबर 2024/ जनवरी 2025

पात्रता एवं मापदंड

असिस्टेंट मैनेजर (JAM) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा स्पेशलिस्ट- एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, विज्ञान/ इंजीनियरिंग, पशु पालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, भोजन विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मछली पालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन में 4 वर्षीय डिग्री (B.Sc/ B Tech/ B.E) प्राप्त की हो।

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1050 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker