भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में इस दिन होगा मुकाबला, यशस्वी जायसवाल ने दिया ओपन चैलेंज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के जरिए ‘कंगारुओं’ को चुनौती दी हैं। पर्थ टेस्ट में यशस्वी से काफी उम्मीदें हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी से टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाने की हर किसी को संभावना हैं।
इस टेस्ट से पहले वीडियो के जरिए यशस्वी ने बताया कि उन्हें विराट कोहली से गुरुमंत्र मिला हैं और उनका लक्ष्य है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में वह शानदार प्रदर्शन करें।
Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट से पहले ‘कंगारुओं’ को दिया ओपन चैलेंज
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में यशस्वी कहते हैं कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि यहां मुझे खेलने का मौका मिले और मैं अच्छा खेलूं, अच्छा करूं। यहां पर अलग तो है ही, ये तो है कि बॉल अगल आता है विकेट अगल हैं। मुझे लगता है कि हम दिमाग से बिल्कुल तैयार हैं। मैं सच मैं चाहता हूं और सीखना चाहता हूं कि उस पिच पर क्या होता हैं, क्योंकि अक्सर दिग्गजों को बोलते हुए सुना है कि वहां पर ये होता हैं। मैं भी उस पल को महसूस करना चाहता हूं और मुस्कान लिए बैटिंग करना चाहता हूं।
यशस्वी इस दौरान वीडियो में समुद्र किनारे जाकर कहते हैं कि मुझे हमेशा पानी के पास मजा आता है। मैं अकेले चला जाता हूं और पानी के किनारे मुझे बहुत सुकून मिलता हैं। यशस्वी ने आगे कहा कि जब से मैंने सीनियर क्रिकेट की तरह खेलना शुरू किया तो मैंने विराट पाजी से पूछा कि वह कैसे खुद को मैनेज करते हैं।
पाजी ने कहा कि मुझे रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए अगर मुझे तीनों फॉर्मेट में खेलना है। विराट भाई को देखकर मैं काफी मोटिवेट होता हूं और मैं अपने आप को हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मैं जब भी प्रैक्टिस करने जाता हूं तो कोई न कोई प्लान लेकर जाता हूं। मैं ज्यादातर ध्यान देता हूं कि रिकवरी से पहले मैं अच्छा सोऊ और अच्छा खाना खाऊं। मैं ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हूं और मुझे बिना डरे खेलना हैं।





