IND A vs AUS A: ध्रुव जुरैल ने खेली जबरदस्त पारी, 186 गेंदों में बनाए 80 रन
भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ध्रुव जुरैल ने राहत की सांस पहुंचाई है। जुरैल ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में जारी दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में 80 रन की साहसिक पारी खेली। भारत ए के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जुरैल ने 186 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 80 रन बनाए।
जुरैल ने इस पारी के साथ ही सरफराज खान की चिंता बढ़ा दी है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में प्रभावित नहीं कर पाए थे। जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उस समय यह पारी खेली, जब टीम की हालत खराब थी। भारत ए की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर्स केएल राहुल (4) और अभिमन्यु ईस्वरन (0) ने निराश किया।
इसके बाद साई सुदर्शन (0) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (4) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। 11 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को देवदत्त पडिक्कल (26) और ध्रुव जुरैल (80) ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। पडिक्कल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और नेसर का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।
जुरैल योद्धा की तरह डटे रहे
ध्रुव जुरैल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और एक छोर से रन गति को भी बरकरार रखा। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी (16) के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार लगाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। इसके बाद ध्रुव जुरैल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ किला लड़ाना जारी रखा और खुद 9वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। मैकस्वीनी ने डेविस के हाथों कैच आउट कराकर जुरैल की पारी का अंत किया।
क्या मिलेगा मौका
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न सीरीज में चरमरा गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ध्रुव जुरैल को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस साहसिक पारी के दम पर जुरैल को 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में मौका मिलेगा? वैसे, जुरैल की पारी से सरफराज खान की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अगर 23 साल के जुरैल को पहले टेस्ट में मौका मिला तो फिर मुंबई के बैटर को बाहर बैठना पड़ेगा।
संक्षिप्त स्कोर
पहले दिन स्टंप्स
भारत ए : 161
ऑस्ट्रेलिया ए : 17.1 ओवर में 53/2।
ऑस्ट्रेलिया अभी भारत के स्कोर से 108 रन पीछे जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।