बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत का खुलासा, कोदो बाजरा में मिला एसिड

बीते हफ्ते मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत की खबर सामने आई थी। घटना के बाद फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए गए थे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हाथियों की मौत कोदो बाजरा में मिले एसिड से हुई है। विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि इसे ही खाने से हाथियों की मौत हुई है। वन अधिकारी ने टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के आधार बताया कि हाथियों ने भारी मात्रा में कोदो अनाज खाए थे। ये अनाज कवक(फंजाई) से संक्रमित था।

जांच में कोदो बाजरा में मिला ये वाला एसिड

जांच के लिए एकट्ठे किए गए सभी नमूनों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड की मात्रा पाई गई है। नमूनों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड की मात्रा अनुमानित सांद्रता 100 पीपीबी से अधिक पाई गई है। सटीक जानकारी पाने के लिए नमूनों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही पता चलेगा कि असल में उन नमूनों में इस एसिड की सांद्रता कितनी है। इसके साथ ही जांच से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि हाथियों ने भारी मात्रा में कोदो पौधे/ अनाज खाया है।

क्या हाथियों को जानबूझकर दिया गया जहर

आईसीएआर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली और वन्यजीव संरक्षण, प्रबंधन और रोग निगरानी केंद्र की विष विज्ञान संबंधी जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि हाथियों को जानबूझकर जहर नहीं दिया गया है। ऐसा कई सैंपल की जांच के बाद कहा गया है। लैब में हाथियों के लिवर, किडनी, हृदय, फेफड़े, पेट और आंतो की जांचें की गई थीं।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लगाया जहर देने का आरोप

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हाल ही में दस हाथियों की मौत और इसी दल के एक हाथी द्वारा दो ग्रामीणों को हमला कर मार देने की घटना सामने आई थी। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उपचुनाव के पहले वन मंत्री रामनिवास रावत को घेरते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उन्हें हटाने की मांग की है। पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि 10 हाथियों की मौत दुर्घटना नहीं थी बल्कि उन्हें जहर दिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker