भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर की चाचा की हत्या, सात दिन पहले मिला था शव
बांदा, बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव में 29 अक्टूबर को मिले अज्ञात शव की पहचान बुद्ध विलास के रूप में की गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और मृतक के भतीजे आदेश पांडे सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुद्ध विलास आदेश पांडे के चाचा थे। 2023 में आदेश ने अपने चाचा से बुलडोजर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे बुद्ध विलास बार-बार वापस मांगते रहते थे। इसके अलावा, आदेश ने चाचा की एक बीघा जमीन को फर्जी तरीके से किसी तीसरे व्यक्ति के नाम बेच दिया था। जब इस फर्जी बिक्री की चर्चा गांव में फैलने लगी, तो आदेश को डर लगा कि कहीं उसके चाचा की बात सामने न आ जाए, जिससे परिवार में झगड़ा न हो जाए।
इस हत्या की साजिश रचने के तहत, आदेश ने 27 अक्टूबर को बुद्ध विलास को फोन कर लखनऊ से बांदा बुलाया और उनसे झूठ बोला कि उनकी जमीन करोड़ों में बिकने की बात तय हुई है। जैसे ही बुद्ध विलास बांदा पहुंचे, आदेश ने उन्हें चार पहिया स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में, शव को सुनसान जगह पर छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए। 29 अक्टूबर को पुलिस को शिव गांव में बुद्ध विलास का शव मिला। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने आदेश पांडे, विप परिहार और राम निहोर साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी, फर्जी जमीन के दस्तावेज और कब्जे की गाड़ी बरामद की गई है।