महाराष्ट्र पुलिस में DGP पद से हटी रश्मि शुक्ला, EC ने संजय वर्मा को किया गया नियुक्त

महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए चुनाव आयोग ने राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया है। शुक्ला पर कई विवाद और आरोप लगे थे, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी।

विवादों में रह रश्मि शुक्ला का करियर

1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने उन पर दोबारा फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। इससे पहले भी, शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग के मामलों में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिसमें नेताओं की बातचीत को रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया था। शुक्ला पहले भी राज्य खुफिया विभाग की कमिश्नर के तौर पर विवादों में रही हैं, और उन्हें केंद्र सरकार के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का डीजीपी भी नियुक्त किया गया था।

चुनाव आयोग की सख्ती

चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और पाया कि राज्य में राजनीतिक उद्देश्य से होने वाले अपराधों में वृद्धि हो रही है। चुनाव आयोग ने शुक्ला को निर्देश दिया कि वह चुनावी माहौल को शांत और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करें। इसी समीक्षा के बाद आयोग ने संजय वर्मा को डीजीपी नियुक्त करने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि 2009 में भी इसी तरह चुनाव के दौरान उस समय के डीजीपी ए. एन. रॉय को उनके पद से हटाकर एस. चक्रवर्ती को डीजीपी बनाया गया था।

मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों- मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर, आईपीएस संजय वर्मा और रितेश कुमार के नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था। इसके बाद संजय वर्मा को चयनित किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker