बिहार में स्वर्ण कारोबारी की हत्या कर गाड़ दिया, पुलिस ने जमीन खोद यूं ढूंढ निकाला शव
बिहार के खगड़िया जिले में एक स्वर्ण कारोबारी की हत्या से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आभूषण व्यापारी की हत्या के बाद उनकी डेड बॉडी को जमीन में गाड़ दिया गया था। पुलिस ने जमीन खोदकर कारोबारी की डेड बॉडी बरामद कर ली है। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदास दक्षिणी के लापता एक ज्वेलर्स दुकानदार की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक सोती साह के 45 वर्षीय पुत्र अंजेश साह बताया जा रहा है। सोमवार मध्य रात्रि गंगौर थाना क्षेत्र के महुआ मुसहरी से जमीन के नीचे से पुलिस ने गड़ा हुआ शव बरामद किया।
बताया जा रहा है कि अंजेश गत तीन नवंबर को अपने घर से बुलेट बाइक से निकला था। परिजनों को घर से निकलने के दौरान एक घंटा बाद वापस लौटने की बात कही थी, लेकिन वह जब काफी समय के बाद नहीं लौटा तो सभी को उनकी चिंता सताने लगी। पहले अपने प्रयास से परिजनों ने काफी खोजबीन शुरू की और फिर गंगौर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
इसके बाद गंगौर पुलिस ने लापता ज्वेलर्स दुकानकदार की खोजबीन शुरू की। इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस सोमवार की देर रात महुआ मुसहरी में एक जगह उसका जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मंगलवार को सदर अस्पताल में भदास दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि अंजेश की जेवर की दुकान भदास चौक पर है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने हत्या कर उसके शव को छुपाने के उद्देश्य से गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करे। बताया जा रहा है कि कि पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा भी लगातार उसकी खोज की जा रही थी। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद किया गया शव
पुलिस सूत्रों की मानें बताया जा रहा है कि जब अंजेश का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था तो इसी बीच उनके मोबाइल का लोकेशन निकाला गया। इसके आधार पर महुआ मुसहरी में तलाशी के दौरान उनका शव बरामद किया गया।
पुलिस ने तीन संदिग्ध को लिया हिरासत में
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिंया गया है। हालांकि, तीनों से पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस हिरासत में लिए लिए जाने की बातों की पुष्टि फिलहाल नहीं कर रही है।
मृतक की दो बेटियों के परवरिश की सता रही है परिजनों को चिंता
मृतक अंजेश की तीन बेटियों के परवरिश की चिंता लोगों को सता रही हैं। अब अंजेश की मौत के बाद कारोबार व उसके बच्चों की परवरिश कौन करेगा ? यह सवाल परिजनों को कौंध रहा है। गंगौर के थानाध्यक्ष, लालबिहारी यादव ने कहा कि युवक का शव बरामद कर मामले की जांच की जा रही है ।हत्या के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।