छठ पूजा को लेकर CM आतिशी का बड़ा एलान, दिल्लीवासियों को दीं शुभकामनाएं
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान आतिशी ने छठ पर सभी पूर्वांचल के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम आतिशी ने दावा किया कि जब से हमारी सरकार आई है, छठ को लेकर 1000 से अधिक घाट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार से बनने से पहले केवल 60 छठ घाट बनाए जाते थे।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कहीं पर भी पूर्वांचल भाई बहन रहते हैं तो उन्हें छठ मनाने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार छठ की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से लगी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अपराध बढ़ने पर भी आतिशी ने चिंता व्यक्त की।
छठ की तैयारियों में न रहे कोई कमी: सीएम आतिशी
छठ महापर्व की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को सरकार की छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंची। आतिशी ने आइटीओ स्थित छठ घाट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठी मइया की उपासना के इस महापर्व की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
सीएम आतिशी ने कहा कि 2014 तक पूरी दिल्ली में सरकार द्वारा मात्र 60 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होता था। अब उनकी सरकार द्वारा 1000 से अधिक घाटों पर छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। आतिशी ने कहा कि छठ पूर्वांचली भाइयों-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। छठी मइया के साथ पूर्वांचली भाइयों-बहनों के साथ-साथ सभी दिल्लीवालों की आस्था भी जुड़ी हुई है।सीएम ने कहा कि इस क्रम में सारे विधायक और मंत्री भी लगातार सभी छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं। बता दें कि इन घाटों पर तालाब बनाने से लेकर यहां टेंट, लाइट, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि सभी चीजों का इंतज़ाम दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बहुत से घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु उल्लास के साथ आस्था के महापर्व को मना सकें।मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेजी के साथ सभी छठ घाट तैयार किए जाएं, ताकि आख़िरी दिन के लिए कोई काम न बचे और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मंगलवार से छठ पूजा की शुरुआत होगी, लेकिन यमुना की सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। वजीराबाद से लेकर कालिंदी कुंज तक यमुना की स्थिति दयनीय है। लोग दूषित जल में पूजा करने को मजबूर हैं। वहीं, आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज व अन्य विधायक छठ घाटों का राजनीतिकरण करने में लगे हैं। इससे आम लोगों में दिल्ली सरकार व आप के प्रति नाराजगी है।