ऑनलाइन लूडो में हारने के बाद शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
ऑनलाइन गेम लूडो में करीब 50 हजार रुपये हारने पर एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले महिला ने अपने पति को फोन कर गेम में हारने की जानकारी भी दी और कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती है।
वहीं, देर शाम मृतका के पिता बिजनौर निवासी सत्येंद्र कुमार शर्मा पुत्र ब्रह्मदत्त ने बेटी के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी जीजीआईसी स्कूल के पास रहने वाली 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा ने शुक्रवार दोपहर अपने पति अनुभव शर्मा को फोन किया।
उसने पति को रोते हुए बताया कि वह फिर ऑनलाइन लूडो में 40 हजार रुपये हार गई है। इससे पहले भी वह करीब 10 हजार रुपये हार चुकी है। उसने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहती, इतना कहकर उसने फोन काट दिया।
इसके तुरंत बाद पति घर पहुंचा, लेकिन तब तक पल्लवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।