बिहार में सेना के जवान ने कार से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को कुचला, हुई मौत
बिहार के सुपौल जिले के पिपरा में शनिवार को सेना के जवान ने कार से महिला को कुचल दिया। सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसा पिपरा थाना इलाके के श्यामनगर में नेशनल हाइवे 106 पर सुबह के समय हुआ, जब महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। वहीं, उसे टक्कर मारने वाला जवान ड्यूटी जॉइन करने परिवार के साथ कोलकाता जा रहा था। महिला की मौत के बाद परिजन में कोहराम मच गया। प
मृतका की पहचान रामपुर पंचायत के पकड़ी वार्ड 18 निवासी जनार्दन मंडल की पत्नी सीता देवी (50) के रूप में हुई है। वह सुबह के समय सड़क किनारे वॉक पर निकली थीं। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए पिपरा सीएचसी ले गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुपौल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने परिजन को आश्वासन देकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की आगे की कार्यवाही में जुटी है। दूसरी ओर, हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए आक्रोषित ग्रामीणों ने कार और उसमें सवार सभी लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अमित ककुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि घोंघडिया निवासी एक शख्स कार चला रहे थे। वह सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं। ड्यूटी जॉइन करने के लिए वे अपने घर से कार में सवार होकर परिवार के साथ कोलकाता के लिए निकले थे। तभी श्यामनगर में उनकी कार से महिला को टक्कर लग गई।