रियान पराग ने गेंदबाजी के लिए अपनाया अजीबो-गरीब तरीका, अंपायर ने दी सख्त सजा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20I मैच में रियान पराग ने कुछ ऐसा किया जिससे वह सुर्खियां बटोर रहे है। रियान पराग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने अतरंगी एक्शन के चक्कर में अपनी फजीहत करा बैठे।
जब भी रियान के हाथों में गेंद आती है तो वह कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं। कभी वह मलिंगा की तरह बॉलिंग एक्शन करने की कोशिश करते है तो कभी वह अपनी स्पीड से बैटर्स को खूब परेशान करते हैं। वहीं, इस बार दूसरे टी20 मैच में उन्होंने तो हद पार कर दी। रियान ने विकेट के बाहर जाकर गेंदबाजी की, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें सजा भी दी।
IND vs BAN: Riyan Parag मैच के दौरान कर बैठे ये बड़ी गलती
दरअसल, भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20I मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में रियान पराग ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद वह चर्चा में है। इस ओवर में रियान ने कुछ अलग तरीके से गेंदबाजी करने का प्रयास किया।
उन्होंने मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह को चौंकाना चाहा, लेकिन उनके इस अरमानों पर पानी फिर गया। वह अपनी ही फजीहत करा बैठे। अंपायर ने यह गेंद नो बॉल करार दी। कानून 21 का उल्लंघन करते हुए रियान पाए गए।
अगर बात करें इस नियम की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी का ये नियन के अनुसार, गेंद फेंकते वक्त गेंदबाज का पिछल पैर अंदर आना चाहिए और उसकी डिलीवरी के बताए हए तरीके से संबंधित रिटर्न क्रीज को नहीं छूना चाहिए। जब रियान ने गेंद फेंकी तो उनका बैकफुट रिटर्न क्रीज के करीब भी नहीं था, जिस हिसाब से ये गेंद नो बॉल रही।