बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान, कहा- नसरुल्ला के उत्तराधिकारी को मार गिराया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने बीते सप्ताहांत में राजधानी इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस दौरान खूब हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीटीआई समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 24 करोड़ रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान किया है। इस्लामाबाद के महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा इस्लामाबाद के आयुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
इन मांगों को लेकर पीटीआई ने किया विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी ने सरकार द्वारा संवैधानिक संशोधन पेश किए जाने के बाद न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग करते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया था। इमरान खान बीते एक साल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान खान को जेल से बाहर निकालने की भी मांग की। पीटीआई ने इस्लामाबाद में डी-चौक पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, ये वही जगह है, जहां पीटीआई ने साल 2014 में संघीय राजधानी में 126 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था।
रिपोर्ट में बताया गया कहां-कहां हुआ नुकसान
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 14 करोड़ कीमत के 441 सिटी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके अलावा पुलिस के 10 वाहन, 31 मोटरसाइकिल और 51 गैस मास्क भी तबाह कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने तीन निजी वाहनों और एक क्रेन को भी नुकसान पहुंचाया। इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 31 घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री का दावा- कुल नुकसान 190 अरब रुपये का
मंगलवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने बताया कि उनके मंत्रालय की आर्थिक सलाहकार विंग ने आर्थिक गतिविधियों के रुकने के कारण पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के कारण 190 अरब रुपये के आर्थिक नुकसान का आकलन किया है। अगले सप्ताह पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक होनी है। पाकिस्तान की सरकार इस हाई प्रोफाइल बैठक की तैयारियों में जुटी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि इमरान खान की पार्टी को 2014 के धरने को दोहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसके कारण चीनी राष्ट्रपति की यात्रा रद्द हो गई थी। पीटीआई के विरोध प्रदर्शनो चलते शुक्रवार से लेकर रविवार तक रावलपिंडी और इस्लामाबाद में जनजीवन ठप्प रहा। दरअसल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दोनों शहरों को कंटेनर्स से सील कर दिया गया था। इंटरनेट पर भी व्यापक प्रतिबंध लगा दिया गया था। शनिवार से लाहौर में भी ऐसी ही स्थिति बनी रही।