स्कूल निदेशक के बेटे से 41 लाख ठगी का शातिर प्लान, 8 ठगों ने चली ऐसी खतरनाक चाल
पब्लिक स्कूल के निदेशक के पुत्र से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह एक पब्लिक स्कूल के निदेशक के पद पर हैं। पुत्र विदेश में पढ़ाई कर रहा है। पुत्र की जान पहचान मोहम्मद शोएब पुत्र शमशाद निवासी गांव रामपुर के साथ है।
आरोप है कि शोएब ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र को ऑनलाइन ट्रेडिंग का लालच दिया और करीब 41 लाख 32 हजार रुपये हड़प लिए। अब आरोपी 50 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे हैं।
विरोध करने पर 26 सितम्बर की रात शोएब पक्ष ने घर आकर हमला किया था और परिवार को मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि भूरा, सुहैल, साकिब, शाहरुख, मतलूब, मोनिस, आकिब और शोएब निवासी गांव रामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।