नाले में गिरने से युवक की मौत, लोगों में प्राधिकरण के प्रति गुस्सा
नोएडा, नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 के नाले में एक युवक गिर गया। उसे बचाया नहीं जा सका। डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण ने शहर के नालों को खुला छोड़ दिया है। युवक की पहचान रोहित (35) साल हुई है। वह शादी शुदा था। यही पास में मजदूरी का काम करता था। रोहित सेक्टर-52 के पास ही परिवार के साथ रहता था।
शनिवार सुबह वो टहलने गया था। इस दौरान उसे किसी का फोन आया। फोन पर बात करते करते उसका पैर फिसल गया। अचानक नाले में गिर गया। नाले में गाद और पानी के मलबे में फंस गया। और डूबता चला गया। बताया गया कि उसकी किसी ने आवाज तक नहीं सुनी। जब काफी देर तक रोहित घर नहीं लौटा तो परिवार ने तलाश की। नाले के पास उसका मोबाइल मिला। पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद क्रेन और गोताखोर की मदद से रोहित के शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों को समझाया और शांत कराकर घर भेजा। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापारवाही से आए दिन से लोग नाले में गिरकर अपनी जान गवां रहे है।