अनामिका जैन अम्बर का परिवार साइबर ठगी का शिकार
- उनकी सास से रिश्वत में मांगे एक करोड़ रुपये,पड़ा अटैक !
लखनऊ, गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में काबा’ के जवाब में ‘यूपी में बाबा’ गाकर सुर्खियों मेंआई मेरठ की कवियत्री अनामिका जैन अम्बर के परिवार को साइबर अपराधियों ने ठगने का प्रयास किया है।उनके पति सौरभ जैन के एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में फंसे होने की धमकी देकर उनकी सास से एक करोड़ रुपये ठगने का प्रयास किया गया, जिससे दहशत में आई उनकी सास को हार्ट अटैक पड़ गया।
सीएम योगी की कट्टर समर्थक अनामिका जैन अम्बर का परिवार मेरठ पुलिस से निराश है। उनके पति कहते है कि पहले भी साइबर अपरधियों से धमकी मिल चुकी है, उस धमकी पर यदि पुलिस गंभीरता दिखाती तो ये घटना उनके परिवार के साथ न होती।गत बृहस्पतिवार को कवियत्री अनामिका जैन अम्बर की सास और कवि सौरभ जैन सुमन की मां सरिता जैन को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने एक करोड़ रुपये की ठगी का प्रयास किया। उनके पुत्र सौरभ जैन सुमन को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई। इससे मां की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सौरभ जैन सुमन की मां के मुताबिक लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर उनके फोन पर वाट्सएप कॉल आई। कॉलर की प्रोफाइल पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी। कॉलर ने उनसे कहा कि वह महाराष्ट्र के पुलिस कमिश्नर है। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके बेटे को उसके कुछ दोस्तों के साथ एक लड़की के साथ दुष्कर्म करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। अगर बेटे की हिफाजत चाहती हैं तो तत्काल उनके एकाउंट में एक करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दें, नहीं तो उनके बेटे को मीडिया के समक्ष ले जाया जाएगा और फिर जेल भेज दिया जाएगा। सरिता जैन हृदय रोगी हैं। धमकी भरे कॉल के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, अस्पताल ले जाना पड़ा।
सौरभ जैन ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं हैं,इससे पहले भी साईबर ठग उन्हें कई बार परेशान करने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने लखनऊ में कवि महाकुंभ की शुरुआत की थी, तो उसका आधिकारिक फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया था, जिस पर अश्लील फोटो, वीडियो भेजे गए थे, जिसका मुकदमा थाना सदर बाजार में दर्ज कराया था, शक के आधार पर कई नाम दिए गए थे, लेकिन उनसे न कोई पूछताछ हुई, न उसमे कोई कार्यवाही की गई।
कवि सौरभ जैन सुमन को इससे पहले जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है। वह अपने सदर स्थित पुराने घर पर थे, तैयार होकर जीने से उतरे तो एक कागज की पोटली दिखी, उसे उठाया तो उसमें पत्थर में लिपटा एक पत्र था, उसमें लिखा था कि अगली बार पत्थर नहीं गोली आयेगी। उसके बाद कई दिन तक कवि सौरभ जैन घर से बाहर नहीं निकले थे। उनका कहना था कि ऐसे में घर के बाहर निकलना मुनासिब नहीं होगा।सौरभ जैन सुमन कहते है कि यदि पुलिस चाहे तो दोषी कहीं भी बच नहीं सकते। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत सभी आला अफसरों से न्याय की अपेक्षा की है।