दिल्ली में मौसम विभाग ने तीन दिन तक लगातार हल्की बारिश के आसार

दिल्ली के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन तक लगातार हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अपडेट दिया है। इस दौरान दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे जाएगा। मौसम विभाग ने मॉनसून की विदाई के साथ ही एक और गुड न्यूज दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार दिल्ली में ठंड जल्दी दस्तक दे सकती है।

3 दिन लगातार बारिश फिर…

बीते कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ा हुआ है। यहां उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अब तीन दिन तक लगातार हल्की बारिश होने का अपडेट जारी किया है। ये दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि बीते 3-4 दिनों से दिल्ली में उमसभरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। अब बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली में अगले तीन लगातार बारिश के बाद तापमान के तेजी से नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में ठंड जल्दी दस्तक देगी। आमतौर पर सितंबर के दूसरे-तीसरे सप्ताह में मॉनसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार मॉनसून विदाई में देरी हुई है। यही कारण है कि मॉनसूनी बारिश अभी दिल्ली में तीन-चार दिन और देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के आखिरी दिनों तक मॉनसून की विदाई की संभावना है।

एक और गुड न्यूज

ठंड की आहट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। दिल्ली का एक्यूआई 235 तक पहुंच गया है, जो खराब श्रेणी में गिना जाता है। ऐसे में तीन दिन लागातार बारिश का अपडेट गुड न्यूज की तरह सामने आई है। दिल्ली में तीन दिन लगातार बारिश होने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि, अक्टूबर और नवंबर में फिर से हवा की हालत खराब होने की आशंका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker