सीएम योगी किसानों पर मेहरबान, लिए पांच बड़े फैसले
- जिलों में लागू होगी नई व्यवस्था
लखनऊ, योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इन फैसलों को राज्य के सभी जिलों में लागू किया जायेगा, जिससे किसानों को फायदा होगा।यूपी में किसानों के लिए 5 बड़े फैसले जिनमें क्रमशः उत्तर प्रदेश सरकार ने धान क्रय नीति को स्वीकृति देते हुए इसका लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस बार 70 लाख टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
यूपी सरकार ने इस बार धान के न्यूनतम मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।यूपी सरकार ने आदेश देते हुए कहा है की पश्चिमी यूपी में एक अक्तूबर से और पूर्वी यूपी व मध्य यूपी में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। धान के साथ मोटे अनाज की खरीद भी 1 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। वहीं मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का 2625 रुपये, ज्वार हाइब्रिड का 3371 व ज्वार मालवांडी का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।