RJD प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर की कुर्की, गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार है बेटा

आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष और रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित भिट्ठा आवास पर पुलिस ने कुर्की की है। गोपाल यादुका हत्याकांड में ये कार्रवाई की गई है। आपको बता दें इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा कुमार फरार चल रहा है। वहीं कुछ दिन पहले इस हत्याकांड में आरोपी और बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। लेकिन बेटा अभी तक फरार है। दोनों के खिलाफ सर्च वारंट जारी हुआ था। तलाश में पुलिस ने बीमा भारती के पटना स्थित घर और पैतृक गांव वाले घर पर भी छापा मारा था। जिसके बाद पति ने तो सरेंडर कर दिया। लेकिन बेटे की तलाश अभी तक जारी है।

दो जून को पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की उसके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चर्चित हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को मुख्य साजिशकर्ता उसके पुत्र राजा कुमार के द्वारा शूटर को हायर करने की बात सामने आई थी। दोनों का नाम आने के बाद से ही दोनों पिता पुत्र फरार हो गए थे।

इस केस में साजिशकर्ता के तौर पर दोनों की पहचान हुई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास यादव, और ब्रजेश यादव ने पुलिस को बताया था कि घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार के द्वारा शूटरों को हायर किया गया था। पहले दिन 7600 रुपया शूटर को दिया गया था और घटना के दिन फिर उसे 48 हजार रुपया दिया गया।

पूर्णिया लोकसभा सीट हारने के बाद बीमा भारती ने रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव आरजेडी के टिकट पर लड़ा था। इसमें भी हार का सामना करना पड़ा और तीसरे नंबर पर रही थी, पहले पू्र्णिया और फिर रूपौली दोनों जगह बीमा को हार का सामना करना पड़ा है। दो हार के बावजूद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनका प्रमोशन किया। और आरजेडी क प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker