दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे के करीब घटी।
पुलिस के मुताबिक घटना में जान गंवाने वाला शख्स मजदूर था और वह फुटपाथ पर ही सोता था। मृतक की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मारुति नेक्सा डिवाइडर पर चढ़ी थी
पुलिस ने बताया कि गांधी नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई, जिसमें बताया कि मदर डेयरी के निकट पुस्ता रोड के फुटपाथ पर मारुति कार चालक ने 2-3 लोगों पर कार चढ़ा दी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि मारुति नेक्सा डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी। इसमें दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार
कार चालक राहुल कुमार मौके पर ही मौजूद था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह दिल्ली के शास्त्री नगर का रहनेवाला है। मृतक की पहचान सोनू के तौर पर हुई है जो लखनऊ का रहनेवाला है। वहीं एक और शख्स की पहचान मोहम्मद इस्लाम के तौर पर हुई है जो दिल्ली के सुंदर नगर का रहनेवाला है। सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई।