रियलमी ने पी सीरीज में Realme P2 Pro 5G किया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन…
रियलमी ने अपनी पी सीरीज में एक नया 5G फोन जोड़ा है। कंपनी ने Realme P2 Pro 5G लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में 13 सितंबर को लॉन्च किया गया है। रियलमीफोन 5200mAh बैटरी से लैस है। फोन Parrot Green और Eagle Grey कलर ऑप्शन में आता है। फोन को तीन वेरिएंट में लाया जाता है। इस न्यूली लॉन्च फोन की आज यानी 17 सितंबर को अर्ली बर्ड सेल लाइव हो रही है। फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे लाइव होगी और ठीक दो घंटे बाद खत्म हो जाएगी। आइए जल्दी से रियलमी फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं-
Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- रियलमी फोन Octa-core Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और 4nm Process, Up to 2.4Ghz सीपीयू, Adreno 710 जीपीयू के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- रियलमी फोन 8GB/12GB रैम और 28G/256GB/512GB रोम के साथ आता है। फोन 12GB + 12GB तक डायनैमिक रैम के साथ आता है।
डिस्प्ले- रियलमी का यह फोन 6.7 इंच OLED, 2412 * 1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया जाता है।
बैटरी- रियलमी फोन 5200mAh की पावरफुल बैटरी औऱ 80W SUPERVOOC Charge के साथ आता है। फोन के साथ चार्जिंग अडैप्टर भी दिया जाएगा।
कैमरा- रियलमी फोन 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony सेल्फी कैमरा के साथ लाया जाता है।
Realme P2 Pro 5G की कीमत
Realme P2 Pro 5G को 22 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है-
8GB+128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
12GB+256GBवेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
12GB+512GBवेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
कूपन प्राइस के साथ फोन के सभी वेरिएंट पर 2000 रुपये की बचत की जा सकेगी। यानी नया रियलमी फोन आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पा सकते हैं। बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी के दो वेरिएंट पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यानी मिड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 24,999 रुपये हो जाएगी।