पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ नया मामला दर्ज, जानिए…

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही कई मामलों का सामना कर रहे पूर्व पीएम के खिलाफ अब एक नया मामला दर्ज किया गया है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकारी अधिकारियों को बगावत के लिए भड़काने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ने यह मामला दर्ज किया है। 

एफआईए ने दर्ज किया इमरान खान के खिलाफ मुकदमा

जांच एजेंसी की एक टीम ने अडियाला जेल जाकर पूर्व पीएम से पूछताछ करने की कोशिश की। हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि इमरान खान ने बिना अपने वकील की मौजूदगी के पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्ला तरार ने बयान जारी कर बताया कि ‘एफआईए इस बात की भी जांच करेगी कि इमरान खान का सोशल मीडिया हैंडल किसके द्वारा चलाया जा रहा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसने देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमतर आंका।’

तरार ने कहा कि इमरान खान के पोस्ट के जरिए मुख्य न्यायाधीश और अन्य संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ साजिश रची गई। लोगों को देश के बड़े संस्थानों के खिलाफ लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की गई। इमरान खान बीते साल से अडियाला जेल में बंद हैं और वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार और सरकारी संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। 

इमरान खान ने क्या लिखा था पोस्ट में

इमरान खान के सोशल मीडिया हैंडल से शुक्रवार को एक पोस्ट साझा किया गया। जिसमें लिखा गया कि ‘देश के इतिहास में यह पहली बार नहीं है, जब किसी एक व्यक्ति (सेना प्रमुख आसिम मुनीर) ने सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा दिया। याहया खान ने भी आवामी लीग से गद्दारी की और शेख मुजीबुर रहमान को सत्ता में रहने दिया। आज फिर वही कहानी दोहराई जा रही है। एक बार फिर एक व्यक्ति के हाथ में सारा नियंत्रण है और वह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था को तबाह कर रहा है।’ इमरान खान ने पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘देश के कुछ लोगों का देश के संसाधनों, ताकत पर नियंत्रण है। सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र संस्थान है, जो इनके प्रभाव से बचा है, लेकिन अब इन्होंने उस पर भी हमले शुरू कर दिए हैं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker