जम्मू के सुजवां में सेना के बेस पर आतंकी हमला, गोलीबारी में जवान जख्मी
सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सुजवां आर्मी बेस पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। आतंकियों ने बेस पास तैनात एक जवान को गोली मार दी। जवान गोलीबारी में घायल हो गया है। जवाब में सेना की तरफ से भी गोली चलाई गई। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने जम्मू के सुजवां आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। आतंकियो के घात लगाकर हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। आतंकियों ने बेस के पास तैनात सेना के एक जवान को गोली मार दी। इस हमले में जवान घायल हो गया है।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और स्थानीय पुलिस के साथ सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मच्छल और तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था। खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने दोनों सेक्टरों में घात लगाकर आतंकियों पर हमला किया। गौरतलब है कि कुपवाड़ा जिले में इस साल यह छठा ऑपरेशन है, जिसमें सेना 10 आतंकवादियों को ढेर कर चुकी है।