गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सीएम भूपेन्द्र पटेल ने लिया बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा
गुजरात में लगातार बारिश से हाल बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर सहित गुजरात के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने साथ ही कहा कि गुजरात के कच्छ, मोरबी जिलों में कई जगह 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
आईएमडी ने सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा, खेड़ा, वडोदरा, छोटा उदेपुर, पंचमहल, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन और दादर और नगर हवेली सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना है।