विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, हुई मौत

जीटी रोड पर गांव भिगान के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार इको गाड़ी ने वाहन का इंतजार कर रहे तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के गांव बरी के सुमित, विनय और सीतापुर के मनिकापुर के रहने वाले अमित के रूप में हुई है।

तीनों अपने दोस्तों के साथ मुरथल के सुखदेव ढाबे पर खाना खाकर गांव लड़सौली स्थित किराए के कमरे पर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

मृतक सुमित के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई सुमित और अपने ही गांव के दोस्त विनय और सीतापुर जिले के गांव मनिकापुर के अमित कुमार के साथ मुरथल सुखदेव ढाबा पर खाना खाने गए थे। विनय और अमित बाइक पर थे। वह और अपने भाई सुमित के साथ ऑटो में आए थे।

खाना खाकर वापस अपने किराए के कमरे पर गांव लड़सौली जा रहे थे तो वह भिगान फ्लाइओवर के पास भिगान कट के पास खड़े होकर अपने भाई सुमित के साथ आटो का इंतजार करने लगे। विनय और अमित बाइक पर सवार होकर केवल 50 मीटर दूरी पर ही चले थे कि एक तेज रफ्तार इको गाड़ी विपरीत दिशा से आई।

जिसने पहले बाइक को टक्टर मारी फिर सडक पर खडे सुमित को टक्कर मारी। विनय, अमित कुमार और सुमति टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। अमित का कहना है कि वह हादसा देखकर घबरा गए। वह तुरंत मदद के लिए करीब आधा किलोमीटर चले गए।

कई वाहन चालकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। वह वापस आए तो तीनों को किसी ने एंबुलेस बुलाकर अस्पताल भेज दिया था। पता चलने पर वह भी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। हादसे के वक्त इको चालक मौके पर ही मौजूद था, लेकिन बाद में वह भाग गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker