शादी वाले दिन भी दुल्हन के साथ स्कूल पहुंचे टीचर, दूल्हा बन बच्चों को लगे पढ़ाने, यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
स्कूल में कुछ टीचर ऐसे होते हैं जो क्लास में न आने का बहाना खोजते रहते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो बारिश आए या तूफान या फिर कोई दूसरी बाधा, वो स्कूल भी आते हैं और क्लास भी लेते हैं. ऐसे ही एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये टीचर शादी करके दुल्हन को साथ लेकर सीधे स्कूल आ पहुंचे और फिर क्लास भी ली.
शादी के दिन भी कराई पढ़ाई
वीडियो द राजस्थान हाउस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दूल्हा के लिबास में शेरवानी पहने और सिर पर साफा बांधे मास्टर साहब बच्चों को पढ़ाते दिख रहे हैं. टीचर साहब ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रहे हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन दूसरे टीचर्स के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा है, क्लास में मैरिज डे.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पक्का ये मैथ्स का टीचर है. दूसरे ने लिखा, शादी छूटे-छूटे लेकिन क्लास लेना ना छूटे. तीसरे ने लिखा, यमराज आना भूल सकते हैं, लेकिन मैथ्स का टीचर नहीं. एक अन्य यूजर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर लिखा, हमारे सर के बेटी का विवाह था शाम को और सुबह वो स्कूल आए बोलते है शादी शाम को है अभी नहीं.