अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात
अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता पर बड़ा ऐक्शन हुआ है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोइद खान की बिल्डिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई एक बार फिर गुरुवार दोपहर शुरू हो गई। मौके पर तीन बुलडोजर और एक जेसीबी ने व्यावसायिक भवन के पीछे एवं आगे दोनों तरफ से शुरू की कार्रवाई।
ध्वस्त होने वाली बिल्डिंग की बिजली को काट दिया गया है। व्यवसायिक भवन से सभी किराएदारों से खाली कर लिया गया था। भवन में चल रहे बैंक को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह, विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी की मौजूदगी में खाद विभाग की टीम ने आरोपित की बेकरी का सील तोड़कर सामान बाहर निकलवाया। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पीएसी बल के साथ कुमारगंज, पुराकलंदर, रौनाही सहित कई थानों की पुलिस मुस्तैद है।
भदरसा में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई है। इसके पहले भी अगस्त के पहले हफ्ते में मोईद खान के एक भवन पर बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है। भदरसा की ही रहने वाली एक नाबालिग के साथ मोईद खान एवं उसके नौकर राजू खान पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। दुष्कर्म पीड़ित बालिका के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया । तब पुलिस ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में जिला जेल में बंद है।