पार्टनर के साथ रोड ट्रिप का बना रहे है प्लान तो लिस्ट में शामिल करें यह डेस्टिनेशन
भारत की खूबसूरती के आगे पूरी दुनिया की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप कपल हैं और कहीं बाहर जाने की सोच रहे हैं। अगर आप रोमांटिक ट्रिप का मजा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप इसका मजा लेंगे।
चेन्नई से मुन्नार – अगर आप चेन्नई के गर्म मौसम से परेशान हैं तो मुन्नार का रुख कर सकते हैं। दरअसल, चेन्नई से मुन्नार तक का रास्ता वाकई खूबसूरत है। यहां कुछ जगहें हैं जो आपको मोहित कर देंगी। इस रास्ते में आपको सबसे खूबसूरत चाय के बागान दिखाई देंगे और अपने साथी के साथ इस रास्ते से गुजरना बेहद रोमांस से भरा होता है, जो इस रास्ते को एक रोमांटिक रोड ट्रिप बनाता है।
बैंगलोर से ऊटी – बैंगलोर से ऊटी का रास्ता काफी खूबसूरत और रोमांच से भरपूर है। जी हाँ और रास्ते में स्थानीय व्यंजन ‘मदुर वड़े’ का आनंद लेना न भूलें। आपको बता दें कि बैंगलोर से ऊटी पहुंचने के तीन रास्ते हैं और ये तीन रास्ते भी काफी खूबसूरत हैं। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 280 किमी है। है। जी हां और अपने पार्टनर के साथ बाइक से इन रास्तों पर जाना काफी सुकून देने वाला होता है।
मुंबई से माउंट आबू – मुंबई से माउंट आबू तक का रास्ता सबसे खूबसूरत है और यहां का हर रास्ता आपकी यात्रा को यादगार बना देगा। इस सफर के दौरान आपको खाने-पीने और घूमने-फिरने के ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। हां, और यह मार्ग लगभग 15 घंटे में पूरा किया जा सकता है। यहां जुलाई से अक्टूबर के बीच ट्रिप प्लान करें।
जयपुर से जैसलमेर- जयपुर से जैसलमेर का रास्ता किसी जंगली सपने से कम नहीं है। यहां इस रास्ते पर आने वाले मंदिर, किले और आलीशान महल, साथ ही रेत के पहाड़ और अपने पैरों से नापने वाले ऊंट बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस यात्रा का आनंद लेने के लिए 3-4 दिन का समय निकालें।