पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में ट्रेड अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, जानिए डिटेल्स…
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 8 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी।
इस भर्ती में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा सहित अन्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस के 1027 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग/ एमबीए (एचआर)/ पीजी डिप्लोमा/ MSW/ बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन/ लॉ में बैचलर डिग्री आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे, अन्य किसी भी माध्यम में फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
- PGCIL Apprentices Recruitment 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
निशुल्क कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है। अगर आप इसमें शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो आप निशुल्क ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।