सोनभद्र में सनकी बेटे ने हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार की रात एक सनकी बेटे ने हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को कपड़े में लपेटकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना से गांव में ससनसनी मच गई।
यह घटना बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव का है। 50 साल की कमलेश देवी शुक्रवार देर शाम 8 बजे अपने घर में थी। तबी उसका बेटा किशुन बिहारी कहीं से घर आया और किसी बात को लेकर अपनी मां की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद कमरे में रखे हथौड़े पर उसकी नजर पड़ी और वह हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। हथौड़े के प्रहार से उसकी मां कमलेश देवी जमीन पर गिर पड़ी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
मां के मरने के बाद बेटे ने उसके बदन को कपड़े से लपेट कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। तब तक इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और जल रहे शव को बुझाया। जानकारी मिलने पर बभनी थाने के उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस मामले में सब इंस्पेक्टर अभय नाथ सिंह ने बताया कि घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।