ओलंपिक में खेलने वाले यूपी के खिलाड़ियों को एक- एक करोड़ रुपये देगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल को करमपुर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने हाॅकी के गौरव को पुनर्स्थापित किया है।
करमपुर में खेल की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। इन खिलाड़ियों ने भारत का मान बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ियों को सरकार एक- एक करोड़ रुपये देगी। जो भी खिलाड़ी यूपी से प्रतिभाग करेंगे, उन्हें 10-10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।
राजकुमार पाल को सरकार बनाएगी डिप्टी एसपी
सीएम योगी ने कहा कि ललित उपाध्याय को एक साल पहले डिप्टी एसपी का पद दिया है। 500 अन्य खिलाड़ियों को भी पुलिस व प्रशासनिक पदों पर नौकरी दी गई है। सरकार अब राजकुमार पाल को भी डिप्टी एसपी बनाएगी। उनकी मां की साधना सार्थक हुई है। गरीबी में राजकुमार पाल के परिवार ने संघर्ष किया है।