पुलिस चौकी में दो महिलाओं ने पुलिस से की अभद्रता, गाली-गलौज के बाद सिपाही का पकड़ा कॉलर

उरई कोतवाली की डिप्टीगंज चौकी में दो महिलाओं ने एक सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं सिपाही को जमकर गालियां दी। गाली-गलौज सुनकर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और उन्होंने अभद्रता करने वाली महिलाओं को बाहर करने का प्रयास किया। मगर महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एसपी ने मामले की जांच उरई सीओ को दी है।

कोतवाली उरई की डिप्टी गंज चौकी में तैनात दो सिपाही पेंटर नाम के एक ई-रिक्शा वाले को चोरी के संबंध में पूछताछ करने के लिए रामकुण्ड के पास पहुंचे। इसी दौरान ई-रिक्शा वाले की मुंहबोली दो बहनें सामने आ गईं और सिपाहियों के साथ अभद्रता करते हुए रामकुण्ड पार्क के पास अपने चोर भाई पेंटर को भगाने में मदद कर दी। जिसके बाद वहां से निराश होकर लौटे दोनों सिपाही डिप्टी गंज चौकी आ गए तभी पीछे से दोनों बहन डिप्टी गंज चौकी पहुंच गई, जहां उन्होंने एक सिपाही का कॉलर पकड़ लिया। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की जिसे सुनकर मौजूद एक अन्य सिपाही आ गया और उसने गाली-गलौज करने वाली महिलाओं को सिपाही से अलग कराया।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाएं सिपाही पर दबंगई दिखा रही हैं और जमकर गाली-गलौज करती रहीं। इस दौरान चौकी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिलाओं द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ इस मामले के संज्ञान एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने लिया जिन्होंने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी उरई उमेश कुमार पांडेय को दी।

इस मामले में सीओ सिटी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो सिपाही पूछताछ करने के लिए एक व्यक्ति के पास गए थे मगर उनके मुंह बोली बहनों ने उसे भगा दिया और चौकी में आकर सिपाहियों के साथ अभद्रता की जिसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो हकीकत आयेगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker